IICT INSTITUTE

SSC CGL Notification 2024: एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, इन डेट्स में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया, आवेदन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष इस भर्ती के माध्यम से कुल 17727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 24 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. एसएससी सीजीएल 2024 एग्जामिनेशन के लिए अधिसूचना जारी।
  2. 24 जुलाई तक भर्ती में शामिल होने के लिए किया जा सकता है आवेदन।
  3. 17727 पदों पर होंगी नियुक्तियां।

केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिवर्ष संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस भर्ती परीक्षा की तैयारियों के लगे युवाओं को बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एसएससी सीजीएल 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती से संबंधित डेट्स की घोषणा कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से 17727 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन डेट्स में कर सकते हैं आवेदन
एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही एप्लीकेशन प्रॉसेस भी शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए 24 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 रात्रि 11 बजे तक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी पीएच/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL Notification 2024: एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी,

इन डेट्स में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया, आवेदन शुरू
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष इस भर्ती के माध्यम से कुल 17727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 24 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL Notification 2024 के लिए आवेदन शुरू, 24 जुलाई तक भरा जा सकता है फॉर्म।

इन डेट्स में कर सकते हैं आवेदन    एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही एप्लीकेशन प्रॉसेस भी शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए 24 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 रात्रि 11 बजे तक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी पीएच/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययनरत है वे भी इसमें भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Important Dates

  • Application Begin : 24/06/2024
  • Last Date For Apply Online :  24/07/2024 Upto 11 PM Only
  • Online Fee Payment Last Date : 25/07/2024
  • Correction Date : 10-11  August 2024
  • Exam Date Tier I : September/October 2024
  • Admit Card Available : Before Exam
Application Fees

  • General/OBC/EWS : 100/-
  • SC/ST/PH : 0/-(Nil)
  • All Category Female : 0/- (Exempted)
  • Correction Fee First Time : 200/-
  • Correction Fee Second Time : 500/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI Fee Mode Only

 

SSC Combined Graduate Level CGL Notification 2024 : Age Limit As on 01/08/2024

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 27-32 Years (Post Wise)
  • Age Relaxation Extra as per SSC CGL Graduate level Exam 2024 Recruitment Rules.

SSC Combined Graduate Level CGL Recruiment 2024 : Vacancy Details Totsl 17727 Post

Post Name SSC Combined Graduate Level CGL Eligibility 2024
Junior Statistical Officer
  • Bachelor Degree in Any Stream/Subject with 60 Marks in Mathematics at 10+2 Inter Level OR Bachelor Degree in Any Subject with Statistics as One the Subject in Degree Level.
Statistical Grade-II
  • Bachelor Degree in any Subjects with Statistics as One of the Subjects.
Research Assistant in National Human Rights Commision (NHRC)
  • Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
All other Posts
  • Bachelor Degree in Any Stream from Any Recxognized University in India.
How to Fill SSC CGL 2024Exam Online Form

  • OTR Instruction : SSC has started one-time registration on its new website SSS.GOV.IN. Candidates who have not yet done OTR registration on the new website will be able to apply for any recruitment only after completing the Registration.
  • Staff Selection Commission SSC Are Issued Combined Graduate Level CGL Exam 2024 Notification an Invited Online Application Form for the SSC Graduate Level Recruitment 2024 Candidate Can Apply Online for 24/06/2024 to 24/07/2024.
  • Photo Instruction : SSC has a big change in the Application process. Now the photo of the Candidate will be uploaded live, that too through webcam or through the official SSC App. The Candidate has to take care the t he looks straight ahead in the photo and the background should be light/white.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Staff Selection Commission SSC CGL Career Latest Various Graduate Level Recruitment 2024.
  • Kindly Check and Collect the All Document- Hand Writing, Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Read Scan Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID, Thumb, Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and all Column Carefully. If Candidate Required to Paying the Application Fee Must Submit. If You Have not the Required Application Fees Your Form is Not Completed.
  • Take a Print out of Final Submitted Form.
Some Useful Important Links
Apply Online Click Here
Official Website SSC Official Website
Scroll to Top