मध्यांचल और उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना : बड़ी राहत का मौका मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड और उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बकाया बिजली बिलों के समाधान के लिए एकमुश्त समाधान योजना OTS की घोषणा की है| यह योजना उपभोक्ताओं को बकाया बिलों का निपटारा करने का एक आसान और लाभकारी अवसर प्रदान करती है | यह सेवा आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र मतलब CSC के माध्यम से भी दी जा रही है |
CSC VLE के लिए अतिरिक्त कमीशन :-
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के सभी उपखंड के ग्राहकों के लिए मान्य!
योजना की शुरुआत और अवधि :-
- यह योजना 15 दिसम्बर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी |
- योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया है : 1.पहला चरण: 15 दिसम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 2.दूसरा चरण : 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 3.तीसरा चरण: 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025
योजना के मुख्य लाभ :-
1. सरचार्ज में छूट : बकाया उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर 100% तक छूट मिल सकती है |
2. किश्तों में भुगतान की सुविधा : जो उपभोक्ता भुगतान नही कर सकते, उनके लिए किश्तों में भुगतान का उपलब्ध है |
पात्रता :-
- योजना का लाभ घरेलू (LMV -1), वाणिज्यिक (LMV-2), निजी संसथान (LMV-4B), और घरेलू औद्योगिक (LMV-6 ) श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलेगा |
- इसमें वे उपभोक्ता भी शामिल हैं जिनके कनेक्शन स्थायी रूप से कट चुके हैं|
पंजीकरण प्रक्रिया :-
- उपभोक्ताओं को पंजीकरण के लिए अधिकारिक वेबसाइट (www.uppcl.org) पर visit करना होगा |
- पंजीकरण के लिए नवीनतम बिजली बिल और मोबाइल नंबर अनिवार्य है |
CSC VLE के लिए प्रोत्साहन : सीएससी (जन सेवा केंद्र ) और अन्य एजेंसियों को योजना में सक्रीय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
- प्रोत्साहन राशि :
- रुपये 2000 तक के भुगतान पर 20 प्रति लेन-देन |
- रुपये 2000 से अधिक के भुगतान पर संकलित राशि का 0.5%
- अतिरिक्त 10% प्रोत्साहन राशि |
योजना के कार्यान्वयन की प्रक्रिया :-
- योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रेस नोट, सोशल मीडिया, और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जायेगा|
- प्रत्येक खंड और उपखंड स्तर पर उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा |
योजना का उद्देश्य और लाभ:-
- बिजली बिल बकायेदारों को राहत प्रदान करना |
- पुराने विवादित और लंबित मामलों का समाधान करना |
- बिजली वितरण कंपनियों केर लिए राजस्वा वसूली में सुधार|
निष्कर्ष :-
यह योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है| सभी पात्र उपभोक्ता जल्द से जल्द पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठायें | यह न केवल उनके वित्तीय बोझ को कम करेगा, बल्कि बिजली विभाग के लिए राजस्वा संग्रहण को भी मजबूत बनाएगा|
Important Link:-
1.Digital Seva Portal : https://digitalseva.csc.gov.in/
2.Digipay web : https://digipayweb.csccloud.in/